Monday, August 4, 2025

Related Posts

जदयू ने की राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार की घोषणा

अनिल हेगड़े होंगे जदयू के उम्मीदवार

पटना : आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए जदयू ने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दिया है. जदयू ने अनिल हेगड़े को उम्मीदवार बनाया है. जेडीयू के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी अनिल हेगड़े की पहचान शांति से काम करने वाले नेता के तौर पर जाना जाता है. वे बिना लाइम लाइट में आए पार्टी के लिए काम करने के लिए जाने जाते हैं. वो पिछले कई वर्षों से संगठन के साथ-साथ चुनावों की निगरानी में लगे हुए हैं. हेगड़े को नीतीश कुमार का करीबी भी माना जाता है और सालों से काम करने की वजह से उन्हें सीएम नीतीश कुमार ने इनाम दिया है. हेगड़े मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं.

बता दें कि जेडीयू के राज्यसभा सांसद और मशहूर उद्योगपति रहे किंग महेंद्र के आकस्मिक निधन के बाद सीट खाली हो गई थी. इसे लेकर जेडीयू के शीर्ष नेतृत्व मंथन कर रहे थे कि पार्टी का उम्मीदवार कौन होगा. इस सीट के कई दावेदार थे और सभी की दावेदारी काफी मजबूत भी थी. लेकिन अनिल हेगड़े के नाम की घोषणा के बाद सारे मुद्दों पर विराम लग गया.

रिपोर्ट: शक्ति

जयंती पर सीएम नीतीश ने की भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना

JDU ने की सांगठनिक चुनाव की घोषणा

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe