मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ जदयू विधायक बीमा भारती ने खोला मोर्चा

Patna– खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ रुपौली से जेडीयू विधायक बीमा भारती ने मोर्चा खोल दिया है.

बीमा भारती ने लेसी सिंह पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने का आरोप लगाते हुए कहा है कि

अच्छा होता कि उनके बदले में किसी अति पिछड़ी जाति की महिला को मंत्री बनाया जाता.

लेसी सिंह के पास कोई आधार वोट नहीं-विधायक बीमा भारती

बीमा भारती ने कहा कि लेसी सिंह के पास कोई आधार वोट नहीं है,

जदयू में कई महिला विधायक हैं, यह अवसर उन्हे दिया जाना चाहिए था,

बीमा भारती ने तो यहां तक कह दिया कि मुख्यमंत्री को यह पत्ता लगाना चाहिए कि

लेसी की जाति के कितने मतदाता है,

जबकि अति पिछड़ी जातियां एकमुश्त जदयू को वोट करती रही है,

फिर मंत्री बनने का अवसर लेसी को क्यों दिया जा रहा है.

बीमा भारती ने कहा कि यह लेसी हैं जो हर चुनाव में पार्टी को हराने का काम करती है,

इनके खिलाफ पूर्णिया और पटना में आन्दोलन हुआ.

खुद तेजस्वी यादव ने इनके खिलाफ मोर्चा खोला था.

लेकिन अब क्या बात हो गयी कि लेसी को मंत्री बनाया गया है.

कागज पर संगठन का निर्माण करती हैं लेसी सिंह

बीमा भारती ने कहा कि लेसी सिंह कागज पर संगठन निर्माण करती है,

इनका इरादा मात्र मंत्री बनना होता है,

इसके चलते जदयू के दूसरे अति पिछड़ों नेताओं की हकमारी होती है.

बीमा भारती ने कहा कि उनका कोई इरादा मंत्री बनने का नहीं है,

वह पांच बार विधायक बन चुकी है, मंत्री भी बनी है,

लेकिन लेसी सिंह को मंत्री पद से हटा कर जदयू की किसी दूसरी महिला विधायक को मंत्री बनाया जाया.

हम किसी भी कीमत पर लेसी सिंह को बर्दास्त नहीं कर सकते.

नीतीश कुमार मेरे भगवान

हालांकि बीमा भारती ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति अपनी पूरी निष्ठा भी प्रकट की,

यहां तक कहा कि नीतीश कुमार मेरे भगवान हैं, एक पिता के रुप में हमें आगे बढ़ाते रहे हैं,

लेकिन वह लेसी सिंह को मंत्री बनाने का विरोध करती है.   

Share with family and friends: