पटनासिटी : राजधानी पटना में फिर एक युवक की हत्या कर दी गई है. घटना बीती रात की है, जब एक युवक की हत्या चाकु से गोदकर कर दी गयी. घटना मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के लोहा के पुल के पास की है.
अपराधी का नाम टुनटुन बताया जा रहा है. जिसने युवक को चाकु से गोद कर हत्या कर दी. इसके बाद फायरिंग कर फरार हो गया. युवक को घायल अवस्था में दउबी में इलाज़ के लिए ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल घटना के बाद से अपराधियों की खोजबीन में पुलिस लगी हुई है. वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
रिपोर्ट: उमेश चौबे