भागलपुर : फंदे से लटकता मिला युवक का शव– जिले के
जोकसर थाना क्षेत्र के ऊपरटोला में बुधवार की अहले सुबह फंदे से
लटकाता एक युवक का शव बरामद हुआ है.
मृतक युवक की पहचान संग्रामपुर निवासी रामजीवन यादव के (22) वर्षीय
पुत्र सौरभ कुमार के रूप में हुई है.
घटना के बाबत बताया जा रहा है कि सौरभ जिस कमरे में थे, उस कमरे का दरवाजा लॉक था.
बताया जाता है कि सौरभ कमरे के अंदर पंखे से लटक कर उन्होंने अपनी जान दे दी.
हालांकि परिजन यह स्पष्ट नहीं कर रहे हैं कि आखिरकार उन्होंने आत्महत्या क्यों किया? कहा जा रहा है कि अपने माता-पिता के साथ जोकसर ऊपर टोला के समीप एक प्राइवेट लॉज में किराए पर रहते थे. 4 दिन पूर्व माता-पिता किसी काम से गांव गए थे, और रविवार से ही मृतक सौरभ से माता-पिता का संपर्क नहीं हो पा रही थी.
परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
कयास लगाया जा रहा है कि रविवार को ही सौरभ ने आत्महत्या की है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस 24 घंटे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे, और मामले की छानबीन में जुट गई. परिजन का आरोप है कि पुलिस एक दिन बाद घटनास्थल पर पहुंची, और परिजनों पर दबाव बनाते हुऐ फंदे से झूल रहे सौरभ की लाश को पोस्टमार्टम तक ले जाने की जिम्मा परिजनों को पुलिस ने सौंप दिया. बहरहाल देखना यह होगा कि आत्महत्या है या हत्या.
रिपोर्ट: अंजनी कुमार कश्यप
Bhagalpur-मिड डे मील की मार दो दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार
Highlights