औरंगाबाद : 30 किलो गांजा के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार– जिले के
दाउदनगर पुलिस ने दाउदनगर-गोह- गया रोड स्थित गाजा बीघा के पास से
वाहन की तलाशी के क्रम में 30 किलोग्राम गांजा के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार धंधेबाजों में हसपुरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी रौशन कुमार व
ओबरा थाना क्षेत्र के डिहरा निवासी विश्वनाथ कुमार शामिल हैं.
रौशन कुमार हुंडई कार चला रहा था, जबकि विश्वनाथ कुमार पिकअप वाहन चला रहा था.
दोनों के मोबाइल को भी पुलिस द्वारा जब्त किया गया है.
दोनों वाहनों को जब्त करते हुये दोनों के चालक को गिरफ्तार किया गया है.
वाहन चेकिंग के दौरान मिला गांजा
एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक हुंडई कार एवं एक पिक अप पर गांजा लोड कर औरंगाबाद से दाउदनगर के रास्ते होते हुये हसपुरा की ओर ले जाया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया उसके बाद धावा दल का गठन किया गया. दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त दाउदनगर सीओ के साथ दाउदनगर- गया मुख्य मार्ग में गाजा बीघा पेट्रोल पंप के पास थानाध्यक्ष गुफरान अली के नेतृत्व में वाहन चेकिंग लगाई गयी. वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप को आते देख कर उसे रोका गया. पुलिस कार्रवाई को देखते ही पीछे चल रही हुंडई कार का चालक गाड़ी को मोड़ कर भागने का प्रयास किया, लेकिन धावा दल द्वारा घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया.
दो वाहनों से मिला गांजा
उसके बाद दोनों वाहनों की तलाशी ली गयी. हुंडई कार की डिक्की से एक-एक किलोग्राम का 20 पैकेट गांजा जब्त किया गया, जिसकी मात्रा 20 किलोग्राम है .जबकि पिकअप वाहन के चालक के सीट के नीचे से एक-एक किलोग्राम का 10 पैकेट गांजा जब्त किया गया. दोनों वाहनों से जब्त गांजा की मात्रा 30 किलोग्राम है. हुंडई कार के चालक रौशन कुमार द्वारा पुलिस को बताया गया कि वह उड़ीसा एवं झारखंड से गांजा लाकर हसपुरा में व्यापार करता है. पूर्व में भी वर्ष 2016 में वह औरंगाबाद के देव मोड़ के पास गांजा के साथ पकड़ा गया था.
रिपोर्ट: दीनानाथ