PATNA: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पटना आगमन को लेकर बिहार में एक बार फिर सियासत गरमा गई है. सत्ताधारी दल आरजेडी और विपक्षी पार्टी बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. एक ओर जहां आरजेडी ने बीजेपी पर घबराने का आरोप लगाया है तो दूसरी ओर बीजेपी ने महागठबंधन पर अमित शाह के आगमन से डरने का आरोप लगाया.
अमित शाह का नाम सुनते ही महागठबंधन में दिखती है बेचैनीः बीजेपी


बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि अमित शाह का नाम सुनते ही महागठबंधन के नेताओं में बेचैनी क्यों दिखने लगती है. उन्होंने कहा कि अमित शाह के नाम से आतंकवादी कांपते हैं, उग्रवादी कांपते हें, भंष्टाचारी कांपते हैं. महागठबंधन के लोग अमित शाह के आने से इसलिए कांपते हैं क्योंकि वे उन्हें संरक्षण देते हैं. ये पोषक हैं इसलिए अमित शाह के नाम से बेचैनी बढ़ जाती है.
बिहार में हार के डर से घबराई बीजेपीः आरजेडी


इधर अमित शाह के 22 फरवरी के पटना दौरे पर आरजेडी ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में सत्ता से अलग होने के बाद बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व घबरा गया है. इसलिए अमित शाह का पिछले छह महीने में ही तीसरी बार दौरा हो रहा है. आरजेडी प्रवक्ता राजद ने तंज कसते हुए कहा है कि जब से बीजेपी सरकार से बेदखल हुई है तबसे बीजेपी नेतृत्व का फोकस पूरी तरीके से बिहार पर हो गया है.
अमित शाह का बिहार में दौरा बढ़ गया है और जेपी नड्डा भी कुछ दिन पहले आए थे इससे कुछ होने वाला नहीं है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अगर पूरा बीजेपी भी बिहार आ जाए तो भी एक भी सीट नहीं निकाल सकता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के केंद्र नेतृत्व को 40 सीटों पर डर दिखने लगा है इसीलिए बेचौनी बढ़ती दिखाई दे रही है.
रिपोर्ट: राजीव कमल
- हत्या मामले में फरार एक नामजद अभियुक्त गिरफ्तार
- JSSC CGL पेपर लीक कांड में चौंकाने वाले खुलासे: आरोपी की पत्नी के खाते में भी हुआ लेनदेन, 10 चयनित अभ्यर्थी जांच के घेरे में
- RJD पार्टी के स्थापना दिवस पर शामिल होंगे पशुपति पारस
Highlights