Bihta Crime : बिहटा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोहनपुर दोघड़ा मोड़ के पास स्थित बगीचे में छापामारी कर 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी अपराधी किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
Bihta Crime : 6 अपराधी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में विवेक कुमार उर्फ गोलू कुमार, पिता–संजय राय, सा० देवकुली, थाना–बिहटा; हरेन्द्र कुमार सिंह, पिता–स्व. श्यामनारायण सिंह, सा० देवकुली, थाना–बिहटा; रितु राय, पिता–सुमेर सिंह, सा० देवकुली, थाना–बिहटा; मुकेश कुमार, पिता–स्व. राजेन्द्र राय, सा० मुसेपुर, थाना–बिहटा; विक्की कुमार, उम्र लगभग 23 वर्ष, पिता–विजय राय, सा० आनंदपुर, थाना–बिहटा और सुजीत राज उर्फ मुलायम कुमार, पिता–लालू राय, सा० मौदही, थाना–बिहटा शामिल हैं।
Bihta Crime : देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद
गिरफ्तार अपराधियों में से विवेक कुमार उर्फ गोलू कुमार का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास पाया गया है। उसके खिलाफ बिहटा थाना में कई मामले दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, लूट, धमकी और एससी-एसटी एक्ट जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। छापामारी के दौरान पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किया, जिनमें एक देशी पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, 6 मोबाइल फोन और 2 मोटरसाइकिल शामिल हैं।
छापेमारी दल में बिहटा थाना के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, थाना के रविकांत कुमार और संतोष कुमार सिंह टीम में शामिल रहे।
Highlights

