बाइक सवार अपराधियों ने झपटकर छीना 2 लाख का बैग

बाइक सवार अपराधियों ने झपटकर छीना 2 लाख का बैग

रांची: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड पर स्थित एवी लिटिल बड्स स्कूल के पास मंगलवार को बाइक सवार दो अपराधियों ने एक युवक से पैसे से भरा बैग झपट लिया। यह घटना तब हुई जब युवक की मां, सुनैना देवी, डोरंडा स्थित एसबीआई ब्रांच से बेटे की शादी के लिए 2 लाख रुपये निकालकर घर पहुंचीं थीं।

सुनैना देवी ने बताया कि उन्होंने पैसे बैग में रखे और अपने बेटे के साथ स्कूटी में शाम लगभग 4 बजे घर पहुंचीं। घर का दरवाजा खोलकर वह अंदर चली गईं, जबकि उनका बेटा स्कूटी की डिक्की से पैसों से भरा बैग निकालने लगा। जैसे ही उसने बैग अपने हाथ में लिया, पीछे से बाइक सवार दो अपराधी उसके करीब पहुंचे और एक व्यक्ति का एड्रेस पूछने का बहाना बनाया। मौका मिलते ही दोनों ने बैग झपटकर फरार हो गए।

जब तक लोग कुछ समझ पाते, बाइक सवार दोनों अपराधी काफी आगे निकल चुके थे। सुनैना देवी ने इस घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ सकेगी।

Share with family and friends: