पटना : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियां चुनावी मैदान में उतर चुकी है। पहले चरण का नामांकन प्रक्रिया खत्म हो गई है जबकि दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया चल रही है। इस बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।
पूर्णिया में आज राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की उम्मीदवार बीमा भारती अपना नामांकन करेंगी। पूर्णिया लोकसभा संसदीय क्षेत्र से आज बीमा भारती नामांकन दाखिल करेंगी। महागठबंधन के कई नेता नामांकन में शामिल होंगे। बीमा भारती वर्तमान में जदयू विधायक हैं। लेकिन राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता उन्होंने ग्रहण की थी। लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पूर्णिया से राष्ट्रीय जनता दल का उम्मीदवार घोषित किया है। जबकि पूर्णिया से ही कांग्रेस के नेता पप्पू यादव भी चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं और चार अप्रैल को नामांकन दाखिल करने की घोषणा कर चुके हैं।
यह भी पढ़े : राजद कार्यालय पहुंची उम्मीदवार बीमा भारती
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट