Ara- बिमहास- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के इकलौते मानसिक स्वास्थ्य एवं
संबद्ध विज्ञान संस्थान कोईलवर (बिमहास) में एक और भवन का उद्धाटन किया है.
इस भवन के उद्घाटन के साथ ही बिमहास की क्षमता में दुगना इजाफा हो गया है.
यहां बतला दें कि बिमहास में पहले एक सौ मरीजों की चिकित्सा की व्यवस्था थी.
लेकिन इस भवन के उद्घाटन के बाद अब 272 मरीजों की चिकित्सा यहां हो सकेगी.
बिमहास से पहले मानसिक इलाज के लिए आना पड़ता था रीनपास
इस प्रकार बिहार के मानिसक रोगियों को अपना इलाज करवाने के लिए कांके आने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केन्द्र सरकार पर भी जमकर बरसे,
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने आठ मेडिकल कॉलेज बनवाने का वादा किया था,
लेकिन इसके लिए पर्याप्त राशि की व्यवस्था नहीं की गयी.
150 करोड़ की राशि से आठ आठ मेडिकल कॉलेज नहीं खोला जा सकता.
इन कॉलेजों के लिए जमीन तक राज्य सरकार को ही खरीदनी पड़ती है.
सारा खर्च मिलाने पर राज्य सरकार का करीबन आठ से बारह सौ करोड़ का खर्च आता है.
टैग केन्द्रीय अस्पताल का, खर्चा राज्य सरकार का
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सारा पैसा राज्य सरकार खर्च करे और टैग केन्द्रीय अस्पताल का.
इस प्रकार के केन्द्रीय अस्पताल की हमें क्या जरुरत है. केन्द्र सरकार को अस्पताल बनानी है
तो पूरी राशि खर्च करे, कम से कम पर्याप्त राशि तो मुहैया करवाये. इस अवसर पर
नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यंत्री तेजस्वी यादव भी थे.
रिपोर्ट- नेहा गुप्ता
गिरते रसूख को पुनर्स्थापित करने के लिए अपराधियों ने रचा बेगूसराय कांड
रांची हिंसा मामले में निर्दोष छात्रों को फंसाने की कोशिश
Highlights


