दरभंगा, भागलपुर में बर्ड फ्लू की पुष्टि , कटिहार में कौवों की रहस्यमयी मौत से दहशत, बर्ड फ्लू की आशंका से सहमे लोग
कटिहार : दरभंगा और भागलपूर में प्रशासन द्वारा बर्ड फ्लू की पुष्टि से दहशत का माहौल बन गया है। भागलपूर में प्रशासन द्वारा H5N1 वायरस की पुष्टि हुई है वहीं दरभंगा में भी प्रशासन द्वारा बचाव के सभी कदम उठाये जा रहे हैं।
कुरसैला में सैकड़ों की संख्या में मिले कौवे
वहीं कटिहार जिले के कुरसेला प्रखंड के उत्तरी मुरादपुर पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र के पीछे स्थित बांसबाड़ी में सैकड़ों कौवे मृत पाए गए जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दो दिनों से लगातार कौवों की मौत हो रही है। सुबह होते ही बांसबाड़ी में बिखरी कौवों की लाशें देखकर लोग सिहर उठे। हालात ऐसे हैं कि गांव में दहशत का माहौल बन गया है।
वायरल संक्रमण की आशंका , एंटीवायरल दवा का होगा छिड़काव
सूचना मिलते ही पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे और मृत कौवों की जांच की। डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। हालांकि शुरुआती जांच में किसी वायरल संक्रमण की आशंका जताई जा रही है। डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि एहतियातन उस पूरे इलाके में एंटीवायरल दवा का छिड़काव कराया जाएगा ताकि अगर कोई संक्रामक बीमारी है तो वह अन्य पक्षियों में न फैल सके।
एलर्ट पर प्रशासन
फिलहाल प्रशासन और पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर है और पूरे मामले पर नजर रखे हुए है। वहीं स्थानीय लोग इस रहस्यमयी घटना को लेकर काफी चिंतित हैं और प्रशासन से जल्द ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सवाल यही है आखिर कौवों की मौत की असली वजह क्या है।
ये भी पढ़े : भारत पर्व में बिहार की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र, दर्शकों ने सराहा, खूब ली सेल्फी
रतन कुमार की रिपोर्ट
Highlights


