बीआईटी मेसरा पर लगा आदिवासियों की जमीन लूट का आरोप, जेएमएम विधायक ने उठाया मामला

रांची : बीआईटी मेसरा पर लगा आदिवासियों की जमीन लूट का आरोप, जेएमएम विधायक ने उठाया मामला- जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने रांची के बीआईटी मेसरा के द्वारा एजुकेशन के नाम पर आदिवासियों की जमीन लूट का आरोप लगाया है. सदन में बोलते हुए विधायक ने कहा कि खेती की जमीन पर जबरन अपना बोर्ड लगा दिया है, और जेसीबी लाकर घेरने का प्रयास किया जा रहा है. 18 लोगों पर केस भी दर्ज किया गया है. हम सरकार से मांग करते हैं कि अभी वहां से पुलिस को हटाया जाए, नहीं तो कोई अनहोनी हो सकता है. स्वास्थ्य एवं चिकित्सा परिवार कल्याण विभाग के वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए मंत्री बन्ना गुप्ता ने 56 अरब 18 करोड़ 87 लाख रुपये सदन पटल पर अनुदान मांग के रूप में रखा.

बंधु तिर्की के सवाल पर जेएमएम विधायक ने किया समर्थन

झारखंड विधानसभा में सोमवार को विधायक बंधु तिर्की ने राज्य में सरकारी विभागों में सीधी नियुक्ति एवं अनुकंपा के आधार पर नियुक्त हुए. चतुर्थ वर्ग कर्मियों को प्रोन्नति देने का मामला उठा. उन्होंने कहा कि एक-एक कर्मचारी आज चार से पांच बार प्रोन्नति ले चुका है. जबकि ऐसे कर्मियों के सर्टिफिकेट फर्जी है. इसकी जांच होनी चाहिए. बंधु तिर्की के उठाये गये सवाल पर जेएमएम विधायक दीपक बिरुवा ने समर्थन किया और मामले की जांच की मांग की. इस पर संसदीय कार्य मंत्री आलमगिर आलम ने कहा कि, अगर जांच की बात है तो दिखवा लेते हैं. अगर एक मामले में प्रोमोशन हुआ है, तो वैसे कर्मियों का डिमोशन किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री के झारखंड दौरे पर जेएमएम के बाद कांग्रेस ने भी उठाए सवाल

बीआईटी मेसरा का अपहृत शिक्षक बरामद, मटन पार्टी के नाम पर किया गया था अपहरण

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + two =