रिपोर्ट: मदन सिंह
रांची: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने प्रेसवार्ता कर राज्य सरकार पर निशाना साधा। पिछले 19 महीने में झारखंड देश मे अराजकता, उग्रवाद, महिलाओं के साथ अत्याचार, और आदिवासियों की हत्या की वजह से चर्चित हुआ।
उन्होंने आरोप लागते हुए कहा की 19 महीने में राज्य का शून्य विकास हुआ इस राज्य में इस सरकार के नेतृत्व में, एक भी काम नही हो रहा, दूसरी तरफ खनिज संपदा की लूट, बालू के सीएफटी पर पैसे वसूले जा रहे है वो भी सत्ताधारी दल के नेताओ की मिलीभगत से।
दीपक प्रकाश ने कहा की इस सरकार के कुम्भकर्णी नींद को तोड़ने के लिए बीजेपी लगातार संघर्ष कर रही है। बीजेपी रोजगार के लिए और किसानों के लिए जब आवाज उठाती हैं तो फर्जी मुकदमे दर्ज करवाए जाते हैं। उन्होंने आगे कहा की फर्जी मुकदमे करवाने में यह सरकार गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवाएगी।
शराब बिक्री पर भी सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि गलत नियम बनाकर कुछ लोगों को फायदा पहुचाने का काम किया गया है।
नियोजन नीति पर भी उन्होंने सरकार को घेरा और कहा की कांग्रेस और जेएमएम की कथनी और करनी में अंतर है। सुनील तिवारी पर दुष्कर्म के मामले को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री जी पर भी आरोप लगा है दोनो मामलों की जांच सीबीआई से होनी चाहिए।