बोकारो. धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो पर धमकी देने का आरोप लगाया गया है। आरोप के अनुसार, ढुल्लू महतो ने ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य विद्यासागर गिरि को धमकी दी है।
ढुल्लू महतो पर धमकी देने का आरोप
पीड़ित के मुताबिक, धनबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी और बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ढुल्लू महतो द्वारा सुबह 7:05 बजे फोन कर उन्हें धमकी दी गई है। साथ ही चुनाव के बाद देख लेने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। साथ ही न्याय की मांग की है।
Highlights
