Saturday, August 30, 2025

Related Posts

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक : राज्यपाल से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई भारी चूक के खिलाफ बिहार बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. वहीं दूसरी ओर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से मिल ज्ञापन सौंपा, और पीएम की सुरक्षा में हुई चूक पर गंभीर चिंता व्यक्त की है.

पीएम मोदी की सुरक्षा में पंजाब में हुई भारी चूक पर राष्ट्रपति के नाम बिहार के राज्यपाल को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की. मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंप कर पीएम की सुरक्षा में हुई चूक पर चिंता व्यक्त की. प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल के अलावा बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय, बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज सिंह बबलू सहित कई नेता शामिल थे.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में भारी चूक हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने सभा को स्थगित कर दिया था. अब इसी मामले पर भाजपा कार्यकर्ता पंजाब सरकार के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विभिन्न जगहों पर बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर कैंडल मार्च भी निकाल रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पटना के कारगिल चौक पर पंजाब के मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया और पोस्टरों पर कालिख पोती. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पंजाब के मुख्यमंत्री का पुतला दहन भी किया.

बीजेपी नेताओं ने कहा कि यह कोई सामान्य घटना नहीं है, बल्कि कांग्रेस की पंजाब सरकार की लापरवाही को दर्शाती है. इसके पीछे उसे कांग्रेस की मंशा पर भी शक है कि वह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को विफल करने के लिए इस स्तर तक पहुंच गई. भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से इस मामले में पंजाब सरकार के खिलाफ कार्रवाई के लिए राष्ट्रपति से अनुरोध करने की अपील की.

उल्लेखनीय है कि बुधवार को पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनके काफिले के रास्ते में अचानक आई भीड़ से गंभीर सुरक्षा खामी सामने आई थी. इसे लेकर भाजपा हमलावर है. पार्टी ने गुरुवार को इस घटना के खिलाफ देशभर में कैंडल मार्च व मशाल जुलूस आयोजित किए. वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी चिंता जताई है और प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को इस मामले पर उनसे मुलाकात भी की है.

रिपोर्ट: शक्ति/रॉबिन

संजय सेठ, आशा लकड़ा, प्रतुल शाहदेव समेत 24 अन्य भाजपा नेताओं को मिली अग्रिम जमानत, जानिए क्या है मामला

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe