पटना में BJP चुनाव संचालन समिति की बैठक आयोजित

BJP

पटना: भारतीय जनता पार्टी पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव संचालन हेतु बैठक का आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पटना साहिब विधानसभा चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा और संचालन संयोजक दिनेश पटेल ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। बैठक के पूर्व बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद, बिहार सरकार में मंत्री कृष्णनंदन पासवान, पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू, वाल्मिकी सिंह का स्वागत मंडल अध्यक्ष द्वारा अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया।

बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से ज्यादा बढ़त हासिल करेगी। साथ ही 12 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो पटना में होगा। उनके साथ बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी भी साथ में रहेंगे। सांसद और एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मेट्रो का विस्तार पटना सिटी तक किया जायेगा। नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए हर बूथ को जीतना होगा। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आरक्षण की बात करते हैं, हम लोग के द्वारा आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा। उन्होंने कहा कि किसी की हिम्मत नहीं की आरक्षण खत्म कर दे।

पटना सिटी से उमेश चौबे की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- तेजस्वी पर ANAND MOHAN ने किया जबरदस्त हमला, कहा, पिता जी के राज में रोजी नहीं और काका के राज में…

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

BJP BJP

BJP

Share with family and friends: