बिन पानी मछली की तरह छटपटा रही बीजेपी- गोपाल मंडल

सीएम नीतीश कुमार पाक साफ नेता

भागलपुर : अक्सर सुर्खियों में रहने वाले जदयू के वरिष्ठ नेता और बड़बोले विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़

गोपाल मंडल अपने बयान के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं.

एक बार फिर अपने बयान से गोपाल मंडल चर्चा में बने हुए हैं.

उन्होंने बीजेपी पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि इन दिनों बीजेपी पानी बिन मछली की

तरह छटपटा रही है. साथ ही कहा कि जल्द ही इसका बिहार से सफाया हो जाएगा.

क्योंकि बिहार में अब भाजपा का कुछ नहीं रहा है.

गोपाल मंडल: बीजेपी का बिहार से होगा सफाया

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को कोसते हुए कुछ अलग अंदाज में बयान दिया है.

गोपाल मंडल ने कहा कि बिहार में भाजपा का अब कुछ रहा ही नहीं.

यह पार्टी बिना पानी की मछली की तरह छटपटा रही है. जल्द इसका बिहार से सफाया हो जाएगा.

क्योंकि बिहार में ना तो उनके समर्थक हैं ना ही वोटर और ना ही कोई अच्छे और साफ छवि वाले नेता.

नीतीश कुमार हैं पाक साफ नेता

नीतीश कुमार के बड़बोले नेता विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि बिहार में

अगर कोई साफ छवि वाले नेता हैं तो वह है अपने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, वह पाक साफ नेता हैं.

किसी और में यह बात कहां है. उन्होंने अपनी जदयू पार्टी की मजबूती को लेकर कहा कि हमारी पार्टी एकछत्र राज करेगी और भारतीय जनता पार्टी को जल्द से जल्द जड़ से उखाड़ फेकेंगी.

गोपाल मंडल: नगर निकाय चुनाव को लेकर जल्द लिया जायेगा निर्णय

साथ ही साथ नगर निगम चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट के आदेश का

सबों को पालन करना चाहिए. परंतु काफी लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं.

जल्द से जल्द निर्णय लेकर चुनाव कराना चाहिए. साथ ही नीतीश कुमार को लेकर

उन्होंने कहा सीएम नीतीश कुमार अति पिछड़ा को लेकर सब दिन चलते हैं और आज भी चल रहे हैं.

रिपोर्ट: अंजनी कुमार कश्यप

Share with family and friends: