Saturday, September 13, 2025

Related Posts

BJP लगातार चला रही है विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान

पटना : विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रम में सोमवार को पटना के वार्ड संख्या 24 और 26 में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘लाभार्थी संवाद कार्यक्रम’ को सम्बोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि मोदी की गारंटी से हम न केवल बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों को जीतेंगे बल्कि बिहार में भी भाजपा की सरकार बनना तय है। अपने पौने दस साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता से किए अपने सारे वायदे पूरे किए हैं, अब देश की जनता को उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेना है।

प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि आज केन्द्र सरकार दुनिया की सबसे बड़ी मुफ्त खाद्यान्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ गरीबों को अनाज दे रही है। आयुष्मान योजना के तहत बिहार के 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को कवर करना था, मगर राज्य सरकार से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाने के कारण अब तक मात्र 80 लाख लोगों को ही आयुष्मान कार्ड जारी किया जा सका है।

उन्होंने कहा कि आज पीएम आवास, नल जल योजना और उज्जवला योजना से बिहार के लाखों गरीबों के जीवन में खुशियां आई है। चूल्हे पर एक बार खाना बनाने के दौरान कोई महिला 400 सिगरेट के बराबर धुंए को अपनी सांसों में भरती थी, उससे उन्हें मुक्ति मिली है। पिछले 10 सालां में सिलेंडर की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। 24 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित हुई है। पहले पटना को मात्र 600 मेगावाट बिजली मिलती थी, अब यहां बिजली की खपत 12 गुना बढ़ कर 7200 मेगावाट हो गई है।

चौधरी ने कहा कि नामामि गंगे परियोजना के माध्यम से पटना के सिवरेज सिस्टम को दुरूस्त करने का काम किया गया है। 1934 के बाद पटना के सिवरेज की किसी ने कल्पना ही नहीं की। इंग्लैंड में 1888 में मेट्रो रेल की शुरुआत हुई थी, सवा सौ साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर 2020 में पटना में मेट्रो का काम शुरू हुआ है। केंद्र सरकार की राशि से गंगा घाटों का निर्माण किया जाना था, मगर राज्य सरकार ने कई घाटों का निर्माण ही नहीं कराया। नरेंद्र मोदी की गारंटी का ही नतीजा है कि 15वें वित आयोग ने बिहार को 27 हजार करोड़ रुपए का अनुदान दिया।

हम सब संकल्प लें कि नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनायेंगे और उसके बाद बिहार में भी भाजपा की सरकार को लाकर बिहार की दशा और दिशा को सुधारेंगे। इस अवसर पर विधायक संजीव चौरसिया, नितिन नवीन, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया, सिद्दार्थ शंभ, पटना महानगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार और कार्यालय मंत्री प्रवीन राय पटेल उपस्थित रहे।

वहीं राम मंदिर को लेकर लगातार राजद के द्वारा विवादित बयान दिए जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि पार्टी का असर नेताओं की चरित्र पर पड़ गया है। बता दीजिए जिस तरीके से चंद्रशेखर ने जो बयान दिया था कि मंदिर गुलामी की ओर ले जाता है। वही इसको लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि तो वह भगवान से प्रार्थना करना ही छोड़ दें और मंदिर जाना ही छोड़ दें। वहीं बिहार में लोकसभा के सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि इंडिया गठबंधन में देखिएगा आने वाले समय में सब लोग बिखर जाएंगे।

विवेक रंजन की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

140,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
613,000SubscribersSubscribe