पाकुड़ः झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री सह कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण मुद्दे पर दिए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मंत्री आलमगीर आलम ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भरी सदन में गलती से जो बोल दिए थे उसके लिए मुख्यमंत्री ने उन्होंने माफी भी मांगी है।
लेकिन भारतीय जनता पार्टी इस बात पर राजनीति कर रही है। बीजेपी बेवजह ही इस मुद्दे को इतना बड़ा बना रही है। नीतीश कुमार ने अपनी इस विवादित बयान के बाद गलती मानते हुए भरी सदन में सबके सामने माफी मांगी थी। इसके बाद मुद्दा खत्म हो जाना चाहिए था पर बीजेपी बेवजह ही इस बात को इतना उछाल रही है।
दूसरे मुद्दे पर चुप क्यों रहती है बीजेपी
आखिर नीतीश भी इंसान है, उन्होंने जानबूझकर ये बात नहीं कही होगी। आगे उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में एक आदिवासी के मुंह पर एक शख्स द्वारा पेशाब की जाती है। लेकिन उस मुद्दे पर बीजेपी चुप्पी साधे बैठी थी।
बीजेपी चुप इसलिए थी क्योंकि वह पेशाब करने वाला व्यक्ति बीजेपी पार्टी से था। उस मुद्दे पर भाजपा के किसी भी व्यक्ति ने कुछ भी टिप्पन्नी नहीं की थी। इसलिए इस मुद्दे को भी इतना बड़ा नहीं करना चाहिए।