Patna- पटना पहुंचे केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा भारी बहुमत से जीतने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश पर खुद भी ध्यान दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश में शांति के साथ विकास का बहार बह रही है.
इस अवसर केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद यह भी कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित धुसपैठ में कमी आई. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान से इसमें कमी आई है.