Saturday, July 12, 2025

Related Posts

Munger: पत्नी की ह’त्या के बाद बीजेपी नेता ने खुद को मारी गो’ली

मुंगेर : बीजेपी नेता ने अपनी पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उन्होंने खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली. मृतक अरुण यादव बीजेपी ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष थे. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा की है.

बताया जाता है कि बीजेपी नेता का अपनी पत्नी से वैचारिक मतभेद था. जिसके चलते उन्होंने पत्नी को गोली मारी उसके बाद उन्होंने खुद को भी गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली. कहा जा रहा है कि मुंगेर नगर निगम के होने वाले चुनाव में पत्नी मेयर पद के लिए संभावित प्रत्याशी थी.

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मौके से दो देसी कट्टा भी पुलिस ने बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

रिपोर्ट: शक्ति

मुंगेर में भाजपा नेता की हत्या कराने की साजिश नाकाम