Thursday, July 10, 2025

Related Posts

मानसिक रूप से कमजोर लड़की के साथ जमालपुर में गैंगरेप, सड़क किनारे रो कर बतायी पीड़ित

मुंगेर : आदर्श थाना क्षेत्र के लोको रोड स्थित सील पड़े बंद क्वार्टर में रविवार की रात मानसिक रूप से कमजोर एक लड़की के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। गैंगरेप का मामला के बारे में स्वयं पीड़िता ने रोते-रोते शहर के कुछ समाजसेवियों को घटना की आपबीती बताई तो लोगों ने इसकी जानकारी जमालपुर पुलिस को दी। पुलिस को सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष राजेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर पीड़ित लड़की को अपने साथ थाना ले गई।

मानसिक रूप से कमजोर लड़की के साथ जमालपुर में गैंगरेप, सड़क किनारे रो कर बतायी पीड़ित

लड़की के साथ हुए गैंग रेप की घटना से शहर के लोगों ने जताया आक्रोश

इधर, गैंगरेप की घटना के बारे में शहरवासियों ने कहा कि रविवार के सुबह छलिया गली एवं लोको रोड में 14 से 15 साल की एक लड़की किसी के घर के बाहर बैठकर रो रही थी। आते-जाते लोगों की नजर लड़की पर था पर किसी ने इसकी शुद्ध तक लेना मुनासिब नहीं समझा। हालांकि, जमालपुर पुलिस की गस्ती गाड़ी इस दौरान कई बार युवती के पास से क्रॉस भी किया पर उन लोगों ने भी इसकी शुद्ध नहीं ली। आखिरकार विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता एवं समाजसेवी मनीष कुमार की नजर पीड़ित लड़की पर पड़ी तो उन्होंने पूछताछ किया तो उसने घटना की पूरी जानकारी रोते हुए बतायी।

घटना आदर्श थाना क्षेत्र के लोको रोड समीप शील परे बंद रेल क्वार्टर का है

समाजसेवी एवं विद्यार्थी परिषद छात्र नेता सहित शहर के कुछ व्यापारियों ने बताया कि लोको रोड स्थित रेलवे का सील पड़े बंद क्वार्टर और असामाजिक तत्वों का अड्डा है। यहां दारु शराब गांजा एवं देह व्यापार का धंधा भी शहर के कुछ और सामाजिक तत्व एवं बदमाश मनचले लड़के मिलकर चल रहे हैं। शहर में इस तरह का कारोबार चल रहा है और स्थानीय पुलिस मौन है।

घटना को लेकर SP ने लिया संज्ञान, कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई

इधर, गैंगरेप जैसी घटना को लेकर शहर में आक्रोश का माहौल व्याप्त है। घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वैसे पीड़ित लड़की के सुरक्षा को लेकर पुलिस एनजीओ का मदद ले रही है।

यह भी पढ़े : गैंगरेप मामला : नाबालिग के साथ गंदा काम करके आरोपियों ने बनाया Video

केएम राज की रिपोर्ट