पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के 45 स्थानों पर पोस्ट ऑफिस सरकारी नौकरी चयनित 51 हजार अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन कर देश के 45 स्थान पर बीजेपी के नेता व केंद्रीय मंत्री लोगों को नियुक्ति पत्र दिया।
अगर पटना की बात कर लिया तो पटना में पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद और बीजेपी के सहयोगी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र में मंत्री पशुपति पारस और पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव के साथ पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव पटना के राजवंशी नगर स्थित पोस्ट ऑफिस के पास लोगों को नियुक्ति पत्र बांटा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोगों को रोजगार दिया जा रहा है।
विवेक रंजन की रिपोर्ट