बीजेपी विधायक दल की हुई बैठक, विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर बनाई रणनीति

विधानसभा के विशेष सत्र

रांची. झारखंड भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। इसमें कल से शुरू होने वाले विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाऊरी ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए महाठग रिटर्न बताया। उन्होंने कहा कि इस सरकार में इतना दम नहीं कि वह मंत्रिमंडल के साथ विश्वास मत प्राप्त करें।

कल से विधानसभा के विशेष सत्र

कल से शुरू हो रहे विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक बुलाई। इसमें विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर विचार-विमर्श हुआ। वहीं कल 3 बजे हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। बता दें कि, हेमंत सोरेन ने 4 जुलाई को तीसरी बार झारखंड के सीएम पद की शपथ ली थी।

कल हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार

उससे पहले चंपई सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद हेमंत सोरेन ने प्रदेश के नये सीएम के लिए राज्यपाल के पास दावा पेश किया है और उन्होंने सीएम पद की शपथ ली। चंपई सोरेन ने 2 फरवरी को तब मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जब कथित भूमि घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने से पहले हेमंत सोरेन को इस्तीफा देना पड़ा था।

हेमंत सोरेन को लगभग पांच महीने के बाद 28 जून को जेल से रिहा कर दिया गया। झारखंड उच्च न्यायालय ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें जमानत दे दी थी।

Share with family and friends: