ढाका से बीजेपी विधायक पवन जायसवाल के बिगड़े बोल, भड़का कायस्थ समाज तो मांगी माफी
मोतिहारी : ढाका विधानसभा से बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने चित्रगुप्त भगवान पर अपनी विवादित टिप्पणी को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। यह माफी चित्रांश समाज और विभिन्न संगठनों के बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के बाद आई है, जिसमें पुतला दहन और नारेबाज़ी भी शामिल थी। एक सभा को संबोधित करते हुए विधायक जायसवाल ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अनजाने में चित्रगुप्त भगवान को ‘कमजोर भगवान’ कह दिया था। उन्होंने कहा कि मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं थी। चित्रगुप्त भगवान कलम के पूज्य हैं। बोलते समय मुझसे गलती हुई और उस गलती के लिए मैं कायस्थ परिवार और चित्रगुप्त भगवान को मानने वाले सभी श्रद्धालुओं से दो सौ बार माफी मांगता हूं।
विरोधियों पर लगाया बयान तोड़- मरोड़ कर पेश करने का आरोप
पवन जायसवाल ने यह भी कहा कि वह जानबूझकर ऐसी गलती नहीं कर सकते। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ विरोधी उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं और इसे बढ़ा-चढ़ाकर फैला रहे हैं, जिससे समाज में भ्रम पैदा हो। उन्होंने दावा किया कि उनके विधानसभा क्षेत्र के लोग जानते हैं कि उन्होंने कभी किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाई है। विधायक की इस माफी के बाद क्षेत्र में स्थिति पर नज़र बनी हुई है। यह देखना बाकी है कि विरोध प्रदर्शन शांत होते हैं या आंदोलन और तेज होता है। फिलहाल, उनके बयान और माफी को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल है।
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights