पटना : विवादों बयानों के लिए चर्चित बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल को जान से मारने की धमकी दी गई है. विधायक ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस में की है. उन्होंने कहा कि कल शाम सात बजे के आस पास विदेश के नंबर से उनके मोबाइल फ़ोन पर कॉल आया था जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी. उन्होंने कहा कि मैंने खुले में नमाज के खिलाफ बयान दिया था, इसी वजह से मुझे ये धमकी दी गई है. मैं इससे डरने वाला नहीं हूं.
बता दें कि अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने शनिवार को बिहार में भी खुले में नमाज पढ़ने पर रोक लगाने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि बिहार में भी खुले में नमाज पढ़ने पर रोक लगनी चाहिए. भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में भी खुले में नमाज पढ़ने पर रोक लगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वे इसकी पहल करेंगे.
हरियाणा का दिया था उदाहरण
उन्होंने कहा कि जिस तरह हरियाणा की सरकार ने खुले में नमाज पर रोक लगाई है, वैसे ही बिहार में भी होना चाहिए. खुले में और सड़कों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगनी चाहिए. शुक्रवार को सड़कों को जाम कर देना, सड़क पर नमाज पढ़ना, ये कैसी पूजा पद्धति है. अगर आस्था की बात है तो घर में या मस्जिद में नमाज पढ़ें. बेवजह सड़क जाम क्यों करते हैं.
धर्म के नाम पर हुआ था भारत का विभाजन
ऐसा करने से सौहार्द बिगड़ेगा के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब अगर ऐसा नहीं किया तो सौहार्द बिगड़ेगा. 75 साल पहले धर्म के नाम पर भारत का विभाजन हुआ. लेकिन, मुद्दा आज भी वहीं के वहीं है. उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले पर क्या करेंगे ये वो ही जानें, लेकिन दुनिया ये काम कर रही है.
रिपोर्ट : शक्ति