पटना: जमुई से भाजपा की विधायक श्रेयसी सिंह एक बार फिर निशानेबाजी करेंगी। श्रेयसी सिंह को पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी के लिए अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ ने हरी झंडी दे दी है। वे पेरिस ओलंपिक में राजेश्वरी कुमारी के साथ महिला ट्रैप स्पर्धा में भाग लेंगी। श्रेयसी सिंह की पेरिस ओलंपिक में एंट्री की घोषणा भारतीय राष्ट्रीय रायफल संघ ने की। मनु भाकर एयर पिस्टल और स्पोर्ट्स पिस्टल दोनों में शीर्ष पर रही थी इसलिए उनका एक कोटा स्थान महिला ट्रैप निशानेबाजी में बदल दिया गया जिससे श्रेयसी को टीम में जगह मिल गई।
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारत से निशानेबाजों की 21 सदस्यीय टीम हिस्सा लेगी। एनआरएआई के महासचिव के सुल्तान सिंह ने कहा, ‘हमने आईएसएसएफ से 10 मीटर एयर पिस्टल महिला वर्ग में एक कोटा स्थान बदलकर ट्रैप महिला वर्ग में करने का अनुरोध किया था जिसे मंजूर कर लिया गया है। इसलिए श्रेयसी सिंह को टीम में शामिल कर दिया गया।’ बता दें कि श्रेयसी सिंह राजनीति में भी सक्रिय हैं और वह जमुई विधानसभा सीट से भाजपा की विधायक भी हैं।
यह भी पढ़ें- अब Exams में की किसी प्रकार की गड़बड़ी तो भुगतना पड़ेगा ये सख्त सजा, कानून लागू
BJP MLA BJP MLA BJP MLA
BJP MLA