रांची. भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद तेजस्वी सूर्या कल रांची में मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल होंगे। साथ ही कल ही वे जमशेदपुर में जनसभा भी करेंगे।
तेजस्वी सूर्या कल जमशेदपुर में करेंगे जनसभा
तेजस्वी सूर्या कल रांची में मोटरसाइकिल जुलूस में होंगे। मोटरसाइकिल जुलूस सुबह 11:00 बजे से बिरसा चौक से शुरू होगा। इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी बालमुकुंद सहाय, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक भानु प्रताप शाही, लोकसभा प्रत्याशी संजय सेठ भी मौजूद रहेंगे।
वहीं सूर्या जमशेदपुर में दोपहर 1 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी डॉ. प्रदीप वर्मा, लोकसभा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो, जमशेदपुर जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, पश्चिम सिंहभूम जिला अध्यक्ष संजू पांडे भी मौजूद रहेंगे। सूर्या शाम 4 बजे से रांची के मोरहाबादी स्थित संगम गार्डन हॉल में आयोजित युवा सम्मेलन सभा में भी हिस्सा लेंगे।
Highlights
