मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा में राष्ट्रगीत गाने से इंकार का मामला मुजफ्फरपुर जिले में भी तुल पकड़ता दिख रहा है. मुजफ्फरपुर के एक निजी कार्यक्रम के दौरान भाजपा सासंद सह प्रदेश उपाध्यक्ष अजय निषाद ने मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रगीत नहीं गाने वाले AIMIM के MLA अख्तरुल ईमान तालिबान में जाकर रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि जो देश के संविधान और राष्ट्रगीत का सम्मान नहीं करे, उसे देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है. ये लोग देश छोड़कर चले जाएं और तालिबान में जाकर रहें. ओवैसी के संबंध में भी उन्होंने बताया कि वे देश के संविधान और कानून का मजाक उड़ाते हैं. जो कि नकारात्मक राजनीति है।
दरअसल यह मामला तब गहराया जब बीते दिन बिहार विधानसभा के सत्र के दौरान AIMIM के कोचाधाम के विधायक अख्तरूल ईमान ने राष्ट्रगान नहीं गाने की बात कही थी. जिसके बाद बीजेपी नेता ने उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
विधायक और सांसद आवास का घेराव करेंगे भोजपुरी मगही संस्कृति बचाओ मोर्चा