Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

ईडी के सहारे सत्ता पाने के हसीन सपने देखना छोड़कर अपने राज्यों से भ्रष्ट्रचार को खत्म करे भाजपा- राजद 

Ranchi– राज्य में जारी ईडी की कार्रवाई और इस कार्रवाई को भाजपा के द्वारा सत्ताधारी दल के भ्रष्ट्राचार से

जोड़कर प्रचारित करने की कोशिश पर राजद ने पलटवार किया है. राजद प्रवक्ता अनिता यादव ने कहा है

कि ईडी की सारी कार्रवाई केंद्र सरकार के इशारे पर की जा रही है. आखिरकार भाजपा शासित राज्यों में

कहीं भी ईडी की कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. चुन-चुन कर विपक्षी दलों की ओर से शासित राज्यों में ही ईडी

अपनी कार्रवाई क्यों कर रही है. इससे साफ है कि यह एक राजनीतिक रणनीति के तहत किया जा रहा है,

ईडी के निशाने पर भ्रष्ट्राचारी नहीं बल्कि विपक्षी दल हैं. यह विपक्ष को कमजोर और बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है.

अनिता यादव ने कहा कि आखिर किस भाजपा शासित राज्य में ईडी ने कार्रवाई की है. पूजा सिंघल सरीखे

अधिकारियों और बिल्डरों ने रघुवर दास की सरकार में जमकर भ्रष्टाचार किया, उस समय रघुवर सरकार के

द्वारा सभी अधिकारियों को क्लिन चिट दे दिया गया, अब सत्ता चली गयी तब उन्हे इन अधिकारियों के द्वारा किए

गए भ्रष्ट्राचार की याद आ रही है, लेकिन भाजपा इन भ्रष्ट्र अधिकारियों को आगे कर सरकार को बदनाम कर

सत्ता पाने के हसीन सपने देखना छोड़ दे. झारखंड की सत्ता उनके हाथ नहीं आने वाली.

रिपोर्ट- शाहनवाज

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe