रांची: बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी है कि पार्टी द्वारा प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चौहान ने बताया कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि 10 अक्टूबर तक उम्मीदवारों की पहली सूची का ऐलान किया जाएगा। शिवराज सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी ने सभी सीटों पर रायशुमारी कर ली है और चयन में सामाजिक समीकरणों का ध्यान रखा जाएगा।
इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि सितंबर के अंत तक चुनावी घोषणा पत्र जारी किया जाएगा, जिसमें पार्टी के एजेंडे और योजनाओं का उल्लेख होगा।
इस प्रकार, बीजेपी चुनावी रणनीति के तहत एक व्यवस्थित और संगठित प्रक्रिया के तहत अपने प्रत्याशियों का चयन करने की तैयारी कर रही है।