बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मुकेश सहनी पर फिर से बोला हमला
Patna-भाजपा ने एक बार फिर से मुकेश सहनी पर हमला बोला है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि पिछले दिनों प्रखंड मत्स्य जीवी सहयोगी समितियों के कई मंत्री एवं अध्यक्ष मिलने आए थे और उनको प्रतिवेदन दिया था.
इन समितियों में आमतौर पर 2 पद होते हैं जिनमें एक अध्यक्ष होता है और एक मंत्री के रूप में कार्य करते हैं. पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के द्वारा 15 मार्च 2022 को अपने विभागीय बैठक में 2 पदों में से सिर्फ एक अध्यक्ष को बनाए रखने की अनुशंसा की.
निर्वाचित प्रधानमंत्री के स्थान पर पदेन प्रबंधक
निर्वाचित प्रधानमंत्री के स्थान पर पदेन प्रबंधक जो बिहार सरकार का एक पदाधिकारी होगा उसे स्थान देने की अनुशंसा भी की है.
यह एक गैर लोकतांत्रिक व्यवस्था साबित होगी जो इन समितियों के अधिकारों और मत्स्य पालन से जुड़े समाज को नुकसान पहुंचाएगी.
और इस क्षेत्र में भी लाल फीताशाही को बढ़ावा मिलेगा.
वही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने शराबबन्दी कानून पर कैबिनेट के फैसले को बेहतर बताया और कहा कि
इसका असर दूरगामी होगा.
रिपोर्ट : शक्ति (पटना)