भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने डाला वोट, कहा दो-तिहाई बहुमत से बनेगी एनडीए सरकार
पटना : दुसरे चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। मतदान केन्द्रों पर नेताओं का पहुँचना भी जारी है। पूर्णिया में पप्पू यादव ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया तो किशनगंज में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने भी मतदान किया।
दो तिहाई बहुमत से बनेगी सरकार बोले दिलीप जायसवाल
उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है, हर नागरिक को इसमें उत्साहपूर्वक भाग लेना चाहिए। डॉ. जायसवाल ने दावा किया कि बिहार में बड़े पैमाने पर मतदान हो रहा है और दो-तिहाई बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
तेजस्वी पर किया कटाक्ष
तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें यह समझ नहीं है कि अधिक मतदान से किसे लाभ होता है, इसलिए वे पहले से ही हार का कारण ढूंढ रहे हैं।
दिल्ली बम ब्लास्ट की घटना को बताया निंदनीय
दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने राहुल गांधी की चुप्पी को निंदनीय बताया और कहा कि उन्हें देश के साथ खड़े होकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए थी।
ये भी पढे : Bihar Election 2025 : पहले दो घंटे तक 14.55 फीसदी मतदान, वोटर्स की लगी लंबी कतार
Highlights




































