Desk. खबर तमिलनाडु से है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने प्रदेस की डीएमके सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब तक डीएमके सरकार को सत्ता से बाहर नहीं कर दूंगा तब तक चप्पल नहीं पहनूंगा। यह ऐलान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की।
Highlights
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा ऐलान
दरअसल, अपने गृहनगर कोयंबटूर में मीडिया को संबोधित करते हुए तमिलनाडु के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने अपना आपा खो दिया और डीएमके सरकार की आलोचना की। राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के लिए द्रमुक सरकार पर आरोप लगाते हुए गुस्से में दिख रहे अन्नामलाई ने अपने जूते उतार दिए और कहा कि जब तक राज्य में द्रमुक सरकार को उखाड़ नहीं फेंकता, वह जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैं लोगों से अनुरोध कर रहा हूं कि कृपया इस सब पर गौर करें। हमेशा की तरह हम चुनाव जीतने के लिए पैसा नहीं बांटेंगे। हम बिना पैसे बांटे चुनाव लड़ेंगे। जब तक डीएमके सरकार नहीं चली जाती, मैं चप्पल नहीं पहनूंगा। साथ ही उन्होंने कहा है कि सभी बुराइयों को खत्म करने के लिए कल कोयंबटूर में अपने आवास के बाहर खुद को छह कोड़े मारूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह राज्य में भगवान मुरुगन के सभी छह पवित्र निवासों पर जाने के लिए 48 दिनों तक उपवास करेंगे।
विश्वविद्यालय परिसर में इंजीनियरिंग छात्रा का यौन उत्पीड़न
बता दें कि, बुधवार को चेन्नई के प्रतिष्ठित अन्ना विश्वविद्यालय के परिसर में एक इंजीनियरिंग छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था। वह द्वितीय वर्ष की छात्रा है। बताया जा रहा है कि दो लोगों ने छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न किया। इस दौरान आरोपियों ने उसके पुरुष दोस्त के साथ भी मारपीट की थी।
छात्रा अपने दोस्त के साथ कैंपस में खुले में बैठी थी। इस दौरान बदमाशों ने पीड़िता के पुरुष मित्र पर हमला कर दिया। इसके बाद छात्रा को झाड़ियों में खींच कर ले गए और उसका यौन उत्पीड़न किया। इस घटना को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि राज्य में महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है क्योंकि पुलिस का इस्तेमाल विपक्ष को चुप कराने के लिए किया जा रहा है।