Highlights
पटना : चुनाव आयोग ने आज बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए तिथियों की घोषणा कर दी। इस घोषणा को लेकर बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और एनडीए गठबंधन पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ चुनाव आयोग द्वारा घोषित तिथियों का स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि बिहार की जागरूक जनता हमेशा लोकतंत्र के इस महापर्व में पूरे उत्साह के साथ भाग लेती रही है। चुनाव आयोग ने दो चरणों में चुनाव कराने का निर्णय लिया है। पहला चरण छह नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा।
14 नवंबर को फिर से बिहार की जनता एनडीए गठबंधन की सरकार बनाने का निर्णय देगी – दिलीप जायसवाल
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 14 नवंबर को फिर से बिहार की जनता एनडीए गठबंधन की सरकार बनाने का निर्णय देगी। भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने विश्वास जताते हुए कहा कि इस बार भी जनता लोकतंत्र को मजबूत करने और एनडीए के विकास की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए भारी संख्या में मतदान करेगी। एनडीए गठबंधन इस चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार और एकजुट है।
दिलीप जायसवाल ने कहा- जनता ने बार-बार NDA पर विश्वास जताया है
उन्होंने कहा कि जनता ने बार-बार एनडीए पर विश्वास जताया है और इस बार यह विश्वास और भी प्रचंड रूप से सामने आने वाला है। उन्होंने कहा कि एनडीए ने बिहार को जंगलराज के अंधकार से निकालकर विकास की नई रोशनी में लाया है। सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग सहित हर क्षेत्र में हमने नए मानक स्थापित किए हैं। भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन प्रचंड बहुमत से 14 नवंबर को यह चुनाव जीतने जा रही है। बिहार के युवा, महिलाएं, किसान, गरीब, मजदूर, दलित, वंचित, पिछड़े और अति पिछड़े सभी वर्ग इस बार एनडीए के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं।
यह भी देखें :
इस बार की जीत केवल जीत नहीं, बल्कि अब तक की सबसे ऐतिहासिक जीत होगी – दिलीप जायसवाल
एनडीए की जीत को लेकर विश्वास जताते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा कि इस बार की जीत केवल जीत नहीं, बल्कि अब तक की सबसे ऐतिहासिक जीत होगी, जो आने वाले वर्षों में बिहार के स्वर्णिम भविष्य की गारंटी बनेगी। 14 नवंबर को सिर्फ परिणाम घोषित नहीं होंगे, बल्कि बिहार की जनता फिर से एनडीए की सरकार बनाने का ऐतिहासिक निर्णय देने जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता का फैसला विकास, सुशासन और आत्मनिर्भर बिहार की दिशा में एक मजबूत कदम होगा।
यह भी पढ़े : Bihar Bidhan Sabha Chunav 2025 : निर्वाचन आयोग ने किया विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान, दो चरणों में होगा मतदान