‘BJP 100वीं जयंती पर मनाएगी अटल शताब्दी वर्ष’

'BJP 100वीं जयंती पर मनाएगी अटल शताब्दी वर्ष'

पटना : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। दिलीप जायसवाल ने कहा कि भारत रत्न व बीजेपी के संस्थापक अटल बिहारी वाजपेयी का 24 दिसंबर को जयंती है। इसे खास बनाने के लिए पार्टी 24 दिसंबर 2024 को अटल शताब्दी वर्ष मनाने जा रही है। बीजेपी के द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म जयंती समारोह पूरे देश में मनाया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि सुशासन दिवस के अवसर पर एक वर्ष तक लगातार विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से मनाया जाएगा। 25 दिसंबर को बिहार प्रदेश कार्यालय से शुरुआत होगी। बिहार के तमाम बूथों और मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यकर्ता के द्वारा सुशासन यात्रा निकाला जाएगा। सभी जिलों में उनकी कृति और व्यक्तित्व पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जोरावर सिंह और फतेह सिंह की जयंती 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाएगा जहां नया मॉडल का गठन हुआ है वहां 52 जिलों में इस कार्यक्रम को मानने का काम किया जाएगा।

कल जो संसद में घटना घटी है बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है

विपक्ष के नेताओं के द्वारा संसद में भाजपा नेताओं के साथ दुर्व्यवहार करने और बीजेपी सांसद का सर फूटने पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि कल यानी गुरुवार को जो संसद में घटना घटी है बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं। राहुल गांधी कुछ ज्यादा बौखलाए हुए हैं। सत्ता के भूख के लिए मनवता को तार-तार कर दिया है। राहुल के ऊपर इसके लिए दिल्ली थाने में एफआईआर भी दर्ज हुआ है। कानून अपना काम कर रही है जल्द सलाखों के पीछे होंगे।

यह भी देखें :

कल कांग्रेस कार्यकर्ता और भाजपा कार्यकर्ता के बीच हुए झड़प को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि विरोध जताने का हक सबको है। राहुल गांधी के खिलाफ शांतिपूर्वक हमलोग प्रदर्शन कर रहे थे। कांग्रेस की कार्यकर्ता क्रेडिट लेने के लिए ऐसा काम किया है। पूरे देश में राहुल गांधी जैसे बेचैन नेता का हमलोग विरोध करते रहेंगे।

ट्वीट बॉय और वीडियो कॉल के नेता हैं तेजस्वी – दिलीप जायसवाल

तेजस्वी यादव के द्वारा देर रात बीपीएससी छात्रों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात करने पर कहा मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि बाढ़ के समस्या से बिहार में त्राहिमाम मचा हुआ था लेकिन विपक्ष के नेता विदेश दौरे पर गए हुए थे। तेजस्वी यादव ट्वीट बॉय और वीडियो कॉल के नेता हैं। बीपीएससी अभ्यर्थी को समझना होगा कि उनको न्याय सरकार ही दे सकती है। तेजस्वी कब विदेश निकल जाएंगे कोई ठीक नहीं है।

यह भी पढ़े : कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में की शिकायत, जानिए मामला

महीप राज की रिपोर्ट

Share with family and friends: