देशभर में एक से दो दिनों में चुनाव आयोग के द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा. लेकिन अब तक सभी लोकसभा के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की गई है. भाजपा ने प्रत्याशियों के दो लिस्ट जारी किए हैं लेकिन झारखंड में अभी भी 3 सीटों को लेकर संशय बरकरार है. इन तीन सीटों में धनबाद, गिरिडीह और चतरा शामिल है.
आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह झारखंड दौरे पर आए और उन्होंने चतरा में भाजपा की बूथ स्तरीय बैठक में भाग लिया. इस दौरान चतरा में मौजूदा सांसद सुनील सिंह का विरोध देखा गया. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चतरा की जनता अब सुनील सिंह को तीसरी बार मौका देने को तैयार नहीं है. हालांकि सुनील सिंह के समर्थकों ने इसे विरोधियों की साजिश बताई है.
चतरा की राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हैं कि इस बार भाजपा लोहरदगा और हजारीबाग के जैसे ही चतरा में मौजूदा सांसद का टिकट काट सकती है. लेकिन सुनील सिंह की जगह किसे मिलेगा इस बात से पर्दा उठना अभी बाकी है.
इसे भी पढ़े- खूंटी लोकसभा सीट से कांग्रेस के ये नेता टिकट की रेस में हुए शामिल
भाजपा के किसी कदम की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है. भाजपा अचानक किसी भी प्रत्याशी को टिकट दे सकती है. लेकिन अब टिकट के घोषणा के बाद ही पता चल पाएगा कि चतरा में सुनील सिंह का टिकट कटेगा या आलाकमान उन्हें फिर से मौका देगी.