Thursday, July 3, 2025

Related Posts

BJP 15 मई से हरेक विधानसभा में करेगी जातीय सम्मेलन

पटना : बिहार भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कल यानी 10 मई को प्रदेश कार्यालय में बैठक की। आगामी कार्यक्रमों के मद्देनजर भाजपा के प्रदेश कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जिसमें संगठन की रणनीति, जिम्मेदारियां और जमीनी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा हुई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नगेंद्र नाथ, संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री मंगल पांडे, मंत्री नितिन नवीन, मंत्री जनक राम, मंत्री हरि सहनी, राज्यसभा सांसद शंभू सरन पटेल और प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता मौजूद रहे। बता दें कि बैठक में सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में जातीय सम्मेलन करने और स्थानीय स्तर पर प्रभावी जातियों से इसकी शुरुआत करने का निर्णय लिया गया। पार्टी 15 मई से इस अभियान की शुरुआत करने की तैयारी कर रही है।

BJP 15 मई से हरेक विधानसभा में करेगी जातीय सम्मेलन

BJP सभी विधानसभा क्षेत्रों में जातीय सम्मेलन करेगी – दिलीप जायसवाल

आपको बता दें कि भाजपा सभी विधानसभा क्षेत्रों में जातीय सम्मेलन करेगी। यह सम्मेलन पूरी तरह स्थानीय स्तर पर होगा और इसमें संबंधित विधानसभा के खास-खास जातियों की जुटान होगी। आयोजन का जिम्मा भी पार्टी के संबंधित नेता को दी जाएगी। शनिवार को प्रदेश मुख्यालय में हुई बैठक में यह फैसला हुआ। पार्टी 15 मई से इस अभियान की शुरुआत करने की तैयारी कर रही है। जातीय सम्मेलन की जिम्मेवारी सभी विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग जातियों के नेताओं को सौंपी गई है।

यह भी देखें :

जो नेता जिस जाति के होंगे वे उसी जाति के लोगों का सम्मेलन स्थानीय स्तर पर कराएंगे – BJP

दरअसल, जो नेता जिस जाति के होंगे वे उसी जाति के लोगों का सम्मेलन स्थानीय स्तर पर कराएंगे। इसमें उन्हें नीतीश सरकार के समग्र विकास कार्यों के साथ-साथ उनके समाज के लिए किए गए कार्यों की भी जानकारी दी जाएगी। इन सम्मेलनों में बताया जाएगा कि सरकार के किस फैसले से उन्हें क्या-क्या प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ हुआ है। इस मुद्दे पर विपक्ष को किसी प्रकार का कोई स्पेस नहीं दिया जाए। बैठक में ही सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में जातीय सम्मेलन करने और स्थानीय स्तर पर प्रभावी जातियों से इसकी शुरुआत करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन के आयोजन में स्थानीय नेताओं को पार्टी मुख्यालय से अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़े : दिलीप जायसवाल ने कहा- नापाक हरकत कर रहा है पाक, सेना दे रहे हैं करारा जवाब

अंशु झा की रिपोर्ट