BJP की आज से होगी सदस्यता अभियान की शुरुआत, पहला सदस्य बनेंगे PM मोदी

BJP की आज से होगी सदस्यता अभियान की शुरुआत, पहला सदस्य बनेंगे PM मोदी

पटना : पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज यानी दो सितंबर से सदस्यता अभियान की शुरुआत करने जा रही है। देश के हर कोने से इसकी शुरुआत की जाएगी। आज शाम पांच बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे पहले सदस्यता दिलवाएंगे। इसके बाद नड्डा को लेंगे। वहीं बिहार प्रदेश कार्यालय सहित पूरे राज्य में सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया है। बिहार में भी सबसे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल को उसके बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को सदस्यता दिलायी जाएगी।

आपको बता दें कि वहीं, उत्तर प्रदेश में अभियान की शुरुआत मंगलवार से होगी। इस दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिर से सदस्य बनकर यूपी में अभियान का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। पार्टी ने यूपी में तीन करोड़ से अधिक नए सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है। सदस्यता अभियान को लेकर तैयार की गई रूपरेखा की जानकारी देते हुए सदस्यता प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर कम से कम 200 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा सदस्यता अभियान का शुभारंभ किए जाने के बाद से ही सोमवार की शाम पांच बजे से फोन नंबर 8800002024 पर कॉल करके लोगों को सदस्य बनाने का शुरू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े : पूर्व मंत्री ने बीजेपी सदस्यता अभियान की बतायी रूपरेखा

यह भी देखें :

Share with family and friends: