Tuesday, October 14, 2025
Loading Live TV...

Latest News

NDA में सीट शेयरिंग पर जीतन राम मांझी ने किया कार्यकर्ताओं से संवाद, भविष्य में क्षतिपूर्ति का आश्वासन दिया

NDA में सीट शेयरिंग पर जीतन राम मांझी ने किया कार्यकर्ताओं से संवाद, भविष्य में क्षतिपूर्ति का आश्वासन दिया NDA की सीट शेयरिंग पर जीतन राम मांझी नाखुश हैं, उन्हें केवल 6 सीटें मिली है । मांझी ने सोशल मीडिया पर कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया है और भविष्य से क्षतिपूर्ति का वादा किया है । उन्होंने कहा की हर हाल में बिहार में एनडीए की सरकार ही बनेगी । बिहार के सम्मान के लिये हमेशा तैयार रहने की बात कही ।सोशल मीडिया पर छलका दर्द समर्थकों को संबोधित करते हुये लिखा है कि माना की हमें कम सीटें मिली हैं, हमारे...

Garhwa: निर्माणाधीन ईंट भट्ठा गिरने से एक मजदूर की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

Garhwa: जिले के मेराल थाना क्षेत्र के कमरमा गांव में एक दर्दनाक हादसे में निर्माणाधीन ईंट भट्ठा के ढहने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ, जब मजदूर करीब 60 फीट ऊंचाई पर प्लास्टर का कार्य कर रहे थे और ऊपर का हिस्सा अचानक धंस गया।Garhwa: मृतक की पहचान और घायलों की स्थिति हादसे में जान गंवाने वाले मजदूर की पहचान पप्पू सिंह (35 वर्ष), पिता रामकुमार सिंह, निवासी मौ पुर बाबई गांव, सम्भल (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वहीं घायल मजदूरों में मनवीर...

सम्राट व विजय लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, नंद किशोर का टिकट कटा, पांडे गए सिवान

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज यानी 14 अक्टूबर को पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी को तारापुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इनके अलावा राम कृपाल यादव को दानापुर सीट से पार्टी की ओर से पार्टी की ओर से चुनाव मैदान में उतारा गया है। लिस्ट में अन्य प्रमुख नामों में रेणु देवी (बेतिया), प्रमोद कुमार सिन्हा (रक्सौल), श्यामबाबू प्रसाद यादव (पिपरा), नीतीश मिश्रा (झंझारपुर) और मंगल पांडे को सिवान समेत...

BJP का नारा सबका साथ नहीं जो मेरे साथ सिर्फ उसका विकास, सुप्रियो का करारा जवाब

Ranchi : झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि BJP को करारा जवाब दिया है। राज्य के माहौल में अब जहर की बू आनी शुरू हो गई है। जिस भाषा का प्रयोग भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेताओं के द्वारा किया जा रहा है इससे यही लगता है कि वे मुद्दाविहीन और तर्कविहीन हो गए हैं। यही भाजपा की सोच है वह सोच जब सामने आ रहा है और उसी बात को उनके नेता सीधा कर देते हैं और प्रधानमंत्री कहते हैं कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास लेकिन उनके नेता का कहना है कि सबका साथ नहीं जो मेरे साथ सिर्फ उसका विकास।

अब तो बीजेपी सभी जानते हैं कि लोकसभा चुनाव में उन्होंने एक भी मुसलमान उम्मीदवार नहीं उतरा था ना विधान सभा में उतरते हैं। केवल राजस्थान में एक सीट पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे उसके अलावा पूरे देश में 20% आबादी रिप्रेजेंटेशन नहीं दिया जाता है। क्या बातें उनके पहले से भी स्थापित है लेकिन सीधा कह देना कि अब अल्पसंख्यक मोर्चा का जरूरत नहीं है इसको बंद कर देना चाहिए। यहां आकर सिर्फ तो बातें कहते हैं।

यूपी में 16513 मदरसा है जबकि एमपी में 2650

BJP के पास 10 वर्षों से सीमा सुरक्षा का जिम्मा है। असम के मुख्यमंत्री भी कहते हैं कि हमारे राज्य में भी घुसपैठी होता है, लेकिन झारखंड आकर घुसपैठियों को लेकर कहते हैं और बाबूलाल मरांडी हर दिन ट्वीट करते हैं। यहां आकर कहते हैं मदरसा बंद होना चाहिए, मदरसा के अंदर जो तालीम दी जाती है वो धार्मिक तालीम दी जाती है वह किसी से छुपी हुई नहीं है। यूपी में 16513 मदरसा है जो रिकॉग्नाइज है और जो रिकॉग्निस नहीं है वह 8449 है। एमपी में 2650 मदरसा जो राज्य सरकार के ग्रांट के द्वारा चलते है 1600 सेंट्रल ग्रांट में चलते है गुजरात में 1130 मदरसा हैं 30 वर्षो से बीजेपी की शासन है।

झारखंड में 1046 मदरसा है। अपने राज्य को नहीं देखते हैं और झारखंड में मदरसा बंद करने की बात कहते हैं, क्या झारखंड के मदरसा से कुछ ऐसा चीज निकला है। कैसे बातें होती है क्या जो इस देश और राज्य के लिए नुकसानदायक है। हमारे जो गुरुकुल है जो संस्कृत विद्यालय महाविद्यालय हैं वहां पर भी पढ़ाई होती है लेकिन यह कैसा तमाशा है? कि आपके पास मुद्दे नहीं है तो आपस में लड़ाने का काम कर रहे हैं।

घुसपैठ बोल-बोल कर आदिवासी का अपमान करते हैं। असम के जो आदिवासी है जो चाय बागानों में रहते है उन्हें अनुसूचित जनजाति का दर्जा कब देंगे? वह हमारे लोग है झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओड़िशा से गए हुए हैं उन्हें आप लोग tea tribe कहते हैं, अनुसूचित जनजाति क्यों नहीं कहते हैं? आदिवासी का सम्मान हेमंता बिस्वा सरमा को बताना चाहिए कि लोकसभा का नींव रखा जा रहा था तो दलित राष्ट्रपति को क्यों नहीं बुलाया गया?

Subscribe to our Channel : https://youtube.com/22scope/join

हेमंत का नाम सुनते हेमंता का हिम्मत खत्म हो जाता है

भारत रत्न देने के लिए आडवाणी जी का घर चुना गया। राष्ट्रपति गई वहां बुजुर्ग व्यक्ति है उनके सम्मान में उनको अंग वस्त्र पहनाया गया मांग पत्र दिया गया, खुद खड़ी रही और प्रधानमंत्री बैठे रहे। सिर्फ और सिर्फ हेमंत सोरेन से चीड़ है, हेमंत का नाम सुनते हेमंता का हिम्मत खत्म हो जाता है। हेमंत का नाम सुनते ही बाबूलाल मरांडी उछल के पेड़ में चढ़कर ट्वीट कर देते है की देखिए मुख्यमंत्री आदिवासियों के साथ क्या कर रहे है।

बाबूलाल मरांडी आपको तो मुख्यमंत्री का चेहरा भी नहीं बनाया जाएगा क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड का अतिरिक्त मुख्यमंत्री का प्रभार लेंगे। एक को राज्यपाल बनाकर उड़ीसा भेजा, तो बेटे का कारनामा सबको पता है। हेमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि मैं यहां रहने नहीं आया हूं मैं चला जाऊंगा, कांग्रेस ने आपको आगे किया और आज आप भाजपा के प्रवक्ता बन गए हैं। शारदा में सुवेंदु अधिकारी था वह भाजपाई बन गया को भ्रष्टाचार झारखंड में दिखता है। घृणा का बीज यहां बोया जा रहा है। भाजपा के कार्यकर्ताओं से अपील करूंगा कि आप सबको और हमको आपस में मिलकर रहना है यह आग लगाने वाले लोग आएंगे,आग लगाएंगे,चले जाएंगे नुकसान हमारा होगा।

BJP BJP BJP BJP BJP

Related Posts

UGC NET EXAM 2025: 31 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026...

Desk: जो छात्र UGC NET EXAM 2025 की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)...

JioBharat: सिर्फ 799 रुपये में देश का पहला ‘सेफ्टी-फर्स्ट’ मोबाइल फोन...

DESK: रिलायंस जियो ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में देश का पहला ‘सेफ्टी-फर्स्ट’ मोबाइल फोन JioBharat लॉन्च किया है। मात्र ₹799 की कीमत वाला...

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कटिहार के प्रेक्षक नियुक्त किए...

Ranchi: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मंगलवार को दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री एवं...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel