जातीय जनगणना के मुद्दे पर भाजपा का यू टर्न, कहा शुरु से जातीय जनगणना के पक्ष में रही है भाजपा

Patna– जातीय जनगणना के मुद्दे पर कई दिनों से जारी उहापोह और पार्टी की ओर से कई सदस्यों की बयानबाजी के बाद पूर्व डिप्टी सीएम और राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने अब साफ कर दिया है कि भाजपा जातीय जनगणना के साथ खड़ी है.

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भाजपा शुरु से ही जातीय जनगणना के पक्ष में खड़ी है. इस मुद्दे पर सर्वदलीय टीम ने प्रधानमंत्री से मुलाकात भी की थी, तब ही प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया था कि केन्द्र सरकार को जातीय जनगणना करवाने में अपनी असमर्थता है, लेकिन राज्य सरकार अपने संसाधनों के बल पर इसे करवा सकती है.

यहां बता दें कि जातीय जनगणना के मुद्दे पर भाजपा के अन्दर से कई स्वर सामने आ रहे हैं, कुछ लोगों का कहना है कि राज्य में इससे भी जरुरी कई मुद्दे है, हमें इस पर ध्यान देने की जरुरत है.

इसके बाद ही यह माना जाने लगा था कि भाजपा इस मुद्दे पर अपने पूर्ववर्ती स्टैंड से पीछे हट रही है, लेकिन अब सुशील  कुमार मोदी (Sushil kumar Modi) ने यह साफ कर दिया है कि भाजपा जातीय जनगणना के पक्ष में हैं और इसका निर्णय राज्य सरकार को लेना है.

इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) और तेजस्वी यादव  (Tejashvi yadav) ने जल्द ही इस मुद्दे पर निर्णय लिये जाने की बात कही  है. इसके लिए एक बार फिर से सर्वदलीय बैठक हो सकती है.

जातीय जनगणना से नीतियों के निर्माण में मिलेगी मदद

इधर जदयू कोटे के मंत्री विजय चौधरी (Vijay Choudhari) ने कहा है कि जातीय जनगणना पर सभी दलों की सर्व सम्मति है. दो बार विधान सभा से भी इसे सर्वसम्मत राय से पास किया जा चुका है. इस मुद्दे पर एनडीए में कहीं कोई टकराहट नहीं है. भाजपा जातीय जनगणना के साथ खड़ी है. जल्द ही एक बैठक आयोजित कर जातीय जनगणना को हरी झंडी दिखला दी जाएगी.

विजय चौधरी ने साफ किया कि जातीय जनगणना से यह साफ हो जाएगा कि बिहार में किस जाति की कितनी आबादी है. इससे सरकार को अपनी नीतियों के निर्माण में सहूलियत होगी.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 2 =