रांची. केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड के विवेकानंद पुस्तकालय परिसर में आज राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य छात्रों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना जागृत करना तथा स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देना रहा।
शिविर का नेतृत्व विश्वविद्यालय के NSS के कोऑर्डिनेटर डॉ. ऋषिकेश महतो, प्रोग्रामिंग ऑफिसर डॉ रत्नेश कुमार मिश्र, डॉ डाली रामू बुरादा एवं स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ राजेश कुमार, जिन्होंने छात्रों को रक्तदान के महत्व को समझाते हुए उन्हें इस पुनीत कार्य में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और उनका उत्साहवर्धन किया।
शुरूआत में ही मेडिकल इंचार्ज (डीआरII) उज्जवल कुमार ने रक्त दान करके छात्रों को प्रेरित किया। शिविर में प्रबंधन विभाग की शोधार्थी ईशिका राय ने भी रक्तदान किया और इसे एक सकारात्मक अनुभव बताया। उन्होंने कहा, “यह मेरा पहला अनुभव था और मुझे किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई। यह बहुत ही अच्छा और प्रेरणादायक अनुभव रहा।”
रक्तदान शिविर में रिम्स, रांची के ब्लड सेंटर से आई डॉ. कविता देवघरिया और सीयूजे के स्वास्थ्य कर्मी यादवेन्द्र कुमार यादव की चिकित्सकीय देखरेख में रक्त संग्रहण की प्रक्रिया सम्पन्न हुई।
शिविर को सफल बनाने में एनएसएस के स्वयंसेवक आशीष, ऋषि राज, स्नेहा कुमारी और NCC कैडेट आकांक्षा सिंह, रवि रंजन, आयुष कुमार, मोहित कुमार और अन्य कैडेट्स का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर 30 विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने भाग लिया और मानव सेवा के इस कार्य को सफल बनाया। इस मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए यह शिविर न केवल सफल रहा, बल्कि सभी प्रतिभागियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बना।