Monday, July 28, 2025

Related Posts

ब्लड मैन ऑफ झारखंड हरबंस सिंह सलूजा पंजाब के बठिंडा में होंगे सम्मानित

बेरमो: विश्व रिकॉर्ड धारक ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा द्वारा झारखंड समेत पूरे देश में रक्तदान केे क्षेत्र में किये जा रहे सेवा कार्यों को देखते हुए इन्हें बठिंडा , पंजाब में आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

हेल्प फॉर नीडी फाउंडेशन , बठिंडा , पंजाब द्वारा 2 दिसंबर 2023 को आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में नेशनल सेव द ह्यूमैनिटी अवार्ड से नावाजा जाएगा।

ह्यूमैनिटी सेवियर्स, बोकारो, झारखंड के संस्थापक हरबंस सिंह सलूजा विगत ‌16 वर्षों से हजारों रक्तदान शिविरों का आयोजन कर अब तक कुल 12366 यूनिट रक्तदान करवा चुके हैं ।  सलूजा खुद भी 47 बार रक्तदान कर चुके हैं।
सलूजा के द्वारा समाज में रक्तदान के प्रति समर्पण को देखते हुए इन्हें पहले भी अनेकों राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए हैं।
ब्लड मैन ने बताया कि सम्मान मिलने की खबर सुनकर परिवार और संस्था केे सदस्यों और मित्रों केे बीच खुशी कि लहर छायी हुयी है और इससे उन्हें आगे और बेहतर करने कि प्रेरणा मिलेगी । सलूजा ने ह्यूमैनिटी सेवियर्स केे सभी सदस्यों को यह सम्मान समर्पित किया।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe