Seraikela – सरायकेला में जमीन विवाद में आज दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ जिसमें तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। घायल व्यक्तियों का इलाज फिलहाल टीएमएच अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : उपायुक्त नैंसी सहाय ने किया वट सावित्री पूजा, दिया ये संदेश…
घटना चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत आसनबनी बस्ती हरिमंदिर के समीप की बताई जा रही है जहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के समर्थको के बीच हुए खूनी संघर्ष में झामुमो नेता शंकर महतो गंभीर रूप से घायल हो जबकि उनके साथ दो अन्य लोग भी घायल हो गए।
Seraikela : जमीन खरीद-बिक्री से जुड़ा है मामला
घायलों में गंभीर रूप से घायल शंकर महतो, मो. सलीम को जमशेदपुर टाटा मेन हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। आसनबानी पंचायत जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम से नजदीक होने के कारण राजनीति पार्टी के संरक्षण में जमीन की खरीद बिक्री कारोबार में स्थानीय नेता ,जनप्रतिनिधि की भी संलिप्ता की बात सामने आ रही है।
पुलिस अंकुश लगाने में नाकामयाब
समय रहते जमीन खरीद फरोख्त मामले में यह खूनी संघर्ष पर पुलिस प्रशासन अंकुश नहीं लगा पा रही है। आने वाले दिनों में और भी खून खराबा होने से इंकार नहीं किया जा सकता। कुछ नेता राजनेता से जुड़े रहने के कारण बेचा हुआ जमीन, खारिज-दाखील जमीन, सरकारी जमीन को घेर कर लाल झंडा फहराया कर नया आदमी को ऊंची दाम पर बेच दिया जाता है।
ये भी पढ़ें- Simdega में जंगली हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला…
प्रशासन भी मौन रहता है, सही कारवाई करने पर दूसरे जगह पदाधिकारी को स्थानांतरित कर दिया जाता है। भूमि दलाल नेताओं का सही तरीका से जांच-पड़ताल होने पर इन सभी के पास अवैध जमीन से आय लगभग 5-6 करोड़ रुपया तक मिल सकता है। गत 5-10 साल पहले इन सभी जमीन दलाल के पास फूटी कौड़ी नहीं था।
जानिए क्या है दो भूमि माफियाओं बीच खूनी संघर्ष का पूरा मामला
फदलोगोड़ा निवासी शंकर महतो, मो सलीम सहित अन्य समर्थको के साथ लाल रंग की कार से आसनबानी बस्ती नामता के पास जैसे ही पहुंचे। इसी दौरान ग्राम प्रधान प्रबोध उरांव अपने समर्थकों के साथ खड़े थे।
इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर झगड़ा शुरु हो गया। देखते ही देखते यह झगड़ा खूनी संघर्ष शुरु हो गयी। ग्रामप्रधान प्रबोध उरांव के साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे, इस क्रम में ग्रामीणों ने शंकर महतो की लाल रंग की कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।
टांगी से जानलेवा हमला
मौके पर ग्रामप्रधान प्रबोध उरांव ने टांगी से शंकर महतो पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गएय़। उनके साथ में रहे मो सलीम सहित अन्य एक समर्थक भी घायल हो गए। घटना की सूचना पर सपन महतो घटना स्थल पहुंचकर घायलों को टी.एम.एच. जमशेदपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया।
ये भी पढ़ें- Chhoti Yadav Murder Case : जिस दिन बाहर निकले कोई नहीं बचेगा, आरोपियों की खुली धमकी…
बता दें कि शंकर महतो, आसनबानी पंचायत फदलोगोडा निवासी और दूसरा पक्ष ग्राम प्रधान प्रबोध उरांव दोनों आसनबनी पंचायत के निवासी है और जमीन कारोबारी हैं। जमीन दलाल नेताओं के ऊपर जांच-पड़ताल करते हुए कानूनी कार्रवाई होना चाहिए, नहीं तो इसी प्रकार खूनी खेल चलता रहेगा। चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव ने बताया अभी तक दोनो पक्षों की ओर से लिखित सूचना नहीं दी गई है।
Seraikela Seraikela Seraikela Seraikela
Highlights
















