घरों को बुलडोजर से उड़ा देना सरकार की तानाशाही है-इरफान अंसारी

रांचीः उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा बुलडोजर चलने के मुद्दे ने झारखंड की राजनीति गरम कर दी है। विधायक इरफान अंसारी ने उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है।

ये भी पढ़ें- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज दूसरा वनडे, सीरीज जीतना चाहेगी भारतीय टीम 

यह अच्छी परंपरा नहीं है आप दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक के घरों को बूलडोजर से उड़ा देंगे आप क्या दिखाना चाहते हैं? ये तानाशाही है क्या? यह हमलोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

सरकार कैसे दलित, आदिवासी का घर गिरा सकती है

इसको लेकर विधायक इरफान अंसारी ने मध्यप्रदेश की नौसीखिया मुख्यमंत्री को मैं बताना चाहूंगा कि हमलोग काफी आक्रोशित हैं। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। झारखंड की जनता इसकी निंदा करती है। विधायक ने कहा कि सरकार कैसे दलित, आदिवासी का घर गिरा सकती है।

कांग्रेस लोगों को बसाने का काम करती है उजाड़ने का नहीं

हमलोग कांग्रेस पार्टी के लोग हैं हम बसाने का काम करते हैं उजाड़ने का नहीं। जिनके घर गिरे हैं उनसे पूछिए एक घर बनाने में कितना समय लगता है। उस घर में लोगों की सेंटिमेंट जुड़ी हुई होती है। मां-बाप की कड़ी मेहनत से ये घर बनता है और आप उस घर को उजाड़ दे रहे हैं। इसका मैं विरोध करता हूं।

Share with family and friends: