गोपालगंज: कुवैत में बीते दिनों भीषण अगलगी में 45 भारतियों की मौत हो गई। मृतक में दो गोपालगंज के रहने वाले भी थे। दोनों मृतक का शव शनिवार की शाम मृतक के पैतृक आवास पर पहुँचने के बाद पुरे क्षेत्र में कोहराम मच गई। दोनों मृतकों की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के सपहां गांव निवासी शिवशंकर सिंह और कटेया थाना क्षेत्र के कलीछापर गांव निवासी अनिल गिरी के रूप में की गई।
लोगों ने बताया कि शिवशंकर सिंह करीब 10 वर्षों से कुवैत में रहकर एक कंपनी में फोरमैन की नौकरी करते थे जबकि अनिल सिंह कुवैत में मजदूरी करते थे। दोनों का शव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से पूरा इलाका गमगीन हो गया। डीएम मकसूद आलम ने बताया कि कुवैत में अग्निकांड में 45 भारतियों में दो मृतक गोपालगंज के हैं। दोनों मृतक का शव आज परिजनों को सौंप दिया जाएगा। सीएम राहत कोष से आने वाली अनुग्रह राशि परिजनों को जल्द ही उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
Gaya में घर में सो रहे लोगों को बाहर से बंद कर चोरों ने की चोरी
गोपालगंज से सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Kuwait Kuwait
Kuwait