बिहार से जुड़े गैंगेस्टर लॉरेंस के तार, 2 शूटर गोपालगंज से गिरफ्तार

बिहार से जुड़े गैंगेस्टर लॉरेंस के तार, 2 शूटर गोपालगंज से गिरफ्तार

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज पुलिस को बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है। बिहार से गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के तार जुड़े हैं। गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर गोपालगंज से गिरफ्तार किया गया। कुचायकोट चेकपोस्ट पर बिहार राज्य में प्रवेश करते हुए हथियार तस्कर पकड़े गए। कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो सक्रिय सदस्य को ऑस्ट्रिया में निर्मित विदेशी चार ग्लोक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसमें से एक अपराधी राजस्थान के अजमेर जिला का रहने वाला है।

बिहार से जुड़े गैंगेस्टर लॉरेंस के तार –

आपको बता दें कि कमल रावत पिता पप्पू सिंह (अजमेर) और संतनु शिवम पिता सुनील कुमार (मुजफ्फरपुर) का रहने वाले हैं। दोनों अपराधियों से एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एसएटीएफ एसओजी 7 और डीआईयू की टीम के द्वारा गहन पूछताछ की गई। गैंग के अन्य सक्रिय सदस्य का पता चला है जिनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।

पूछताछ के क्रम में ये बात सामने आई कि उक्त गैंग के द्वारा मुजफ्फरपुर/मोतिहारी जिले में बड़ी घटना को अंजाम देने का इरादा था। पूर्व में भी गैंग के सदस्यों के द्वारा उक्त जिलों में रेकी किया गया है। अनुसंधान हेतु अजमेर और अन्य सम्बंधित जिलों की पुलिस से संपर्क स्थापित किया गया है। पुलिस दोनों अपराधियों को रिमांड पर लेकर अग्रतर पूछताछ करेगी।

यह भी पढ़े : UP-Bihar के युवकों को कंबोडिया के एक कंपनी ने बनाया Hostage , गोपालगंज का भी एक शख्स

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: