पटना: राजधानी पटना में दो बच्चों का शव बरामद होने के लोगों में आक्रोश भर गया। आक्रोशित लोगों ने एनएच 30 के समीप 70 फ़ीट के पास सड़क को आगजनी करते हुए जाम कर दिया। बच्चों का शव बेउर थाना क्षेत्र स्थित लालू पेट्रोल पंप के समीप स्थित एक गैरेज में दो नाबालिग बच्चों का शव बरामद हुआ जिसके बाद पुरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। लोगों ने बताया कि दोनों बच्चे पास के रहने वाले हैं जिनकी हत्या अपराधियों ने निर्मम तरीके से कर शव को मोटर गैरेज में छुपा दिया था।
मामले की सूचना के बाद बेउर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। आक्रोशित लोगों ने दोषियों की गिरफ्तारी और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। मामले की जांच के लिए मौके पर एफएसएल की टीम पहुंच गई है वहीं पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें- Indo Nepal Border पर बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, जा रहा था नेपाल
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Patna Patna
Patna