Bokaro: सेक्टर 12A स्थित इस्पात विद्यालय में रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब विद्यालय के मैदान में एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा गया। सुबह सैर पर निकले लोगों ने शव देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर लिया।
थाना प्रभारी सुभाष चंद्र राणा ने बताया कि मृतक की पहचान बहादुर के रूप में हुई है, जो विद्यालय परिसर में रात्रि के समय सुरक्षा गश्ती का कार्य करता था। स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान की पुष्टि की है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों का पता लगाया जा रहा हैः
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बहादुर लंबे समय से इस्पात विद्यालय परिसर में रात के समय पहरा देने का काम करता था। फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि वह कहां का रहने वाला था और उसके परिजन कौन हैं। पुलिस उसकी पहचान से जुड़े दस्तावेज और परिजनों का पता लगाने में जुटी है।
मौके पर जांच में जुटी पुलिसः
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की। शव के आसपास के क्षेत्र से साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। हालांकि, फिलहाल प्रथम दृष्टया से छत से गिरने की वजह से मौत होने की आशंका है।
स्थानीय लोगों में भय का माहौलः
घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत और शोक दोनों का माहौल है। लोग यह जानकर हैरान हैं कि बहादुर, जो रोजाना रात में विद्यालय की सुरक्षा करता था, अचानक कैसे मृत पाया गया। कई लोगों ने पुलिस से इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की मांग की है।
पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, जांच जारीः
पुलिस ने इस्पात विद्यालय और आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है। थाना प्रभारी सुभाष चंद्र राणा ने कहा कि हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं। मृतक के परिजनों का पता लगाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना की सूचना मिलने के बाद नगर के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पुलिस से मामले की पूरी जानकारी ली।
रिपोर्टः चुमन कुमार
Highlights




































