Bokaro: सड़क हादसे में दो युवक की मौत की सूचना मिल रही है, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा बाइक सवारों की ट्रक की चपेट में आने की वजह से हुआ। इसमें बाइक पर सवार तीन युवक में से दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से धनबाद रेफर कर दिया गया है। घटना बोकारो के चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चंदनक्यारी रोड के पास पकोड़ी मोड़ के पास की है।
Bokaro: हादसे में दो युवकों की मौत
सभी चंदनक्यारी के बनगड़िया के रहने वाले हैं मृतक के रूप में अजित हांसदा, अमित हांसदा के रूप में पहचान हुई है, जबकि घायल सनीचर हेमब्रम के रूप में पहचान हुई है। घटना को लेकर लोगों ने सड़क को जाम किया। घटना के बारे में उनके दोस्तों ने कहा कि चन्दनक्यारी के बनगड़ीया के रहने वाले हमलोग हैं और अपने घर से चास स्थित आईटीआई मोड़ जाने के लिए निकले थे।
Bokaro: हादसे में एक गंभीर घायल
उसने बताया कि हमलोग पीछे-पीछे चल रहे थे और उन लोगों की बाइक आगे थी। इसी दौरान चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चंदनक्यारी रोड के पकोड़ी मोड़ के पास ट्रक की चपेट में आने से दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और एक घायल हो गया। तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। दो युवक के सिर पर ट्रक का चक्का चढ़ जाने की वजह से दोनों की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई, जबकि एक बुरी तरह से घायल हो गया।
Bokaro: चंदनक्यारी-चास सड़क को किया जाम
घायल को स्थानीय लोगों ने बोकारो सदर अस्पताल लाया, जहां उसकी स्थिति चिंता जनक देखते हुए उसे धनबाद रेफर कर दिया गया है। इस दौरान स्थानीय लोगों ने चंदनक्यारी-चास सड़क को जाम कर दिया है। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने कहा कि आए दिन घटना घट रही है।
चुमन कुमार की रिपोर्ट
Highlights